Former Indian cricketers Sachin Tendulkar and Yuvraj Singh would be soon seen in action on the field when they play for India Legends in the Road Safety World Series 2021. The tournament, which was originally scheduled for March 2020, had to be postponed due to the pandemic. Now, the tournament will be starting once again from March 5 in Raipur.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020-21 का आयोजन 5 मार्च से होने वाला है, गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इस सीरीज को रोक दिया दिया गया था. अब एक बार फिर से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट शुरू होने वाला है, टूर्नामेंट के लिए भारत के महान दिग्गज सचिन तेंदुलकर रायपुर पहुंच गए हैं, इस बार इस टूर्नामेंट के सारे मैच रायपुर में होने हैं, तेंदुलकर के साथ युवराज सिंह भी रायपुर पहुंच गए हैं, दरअसल सोशल मीडिया पर युवी ने इसकी तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वो और सचिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे हैं, दोनों क्रिकेटर पीपीई किट में दिख रहे हैं।
#RoadSafetyWorldSeries #YuvrajSingh #Sachin